Animal Movie: अर्जन वैली गाने में जबदस्त लुक में दिखे Ranbir Kapoor
Masala View
दिल्ली।
Ranbir Kapoor और Rashmika Mandanna के Most Awaited Animal Movie का नया गाना रलीज कर दिया गया है। इस गाने को T-Series Company की तरफ से Official Youtube Account से लांच किया गया है। इस गाने को लांच करते ही कुछ मिनटों में 50 लाख लोगो ने देख लिया है और 1,73,000 लोगो ने इस गाने को पसंद करते हुए इसको Like भी किया है।
Table of Contents
यह भी पढ़े
- Motorola Edge 40 Discount Offer: सबसे सस्ता और धांसू फ़ोन सिर्फ 9,749 रूपए में
- New Renault Duster Launch Date का हुआ खुलासा Creta और Seltos की बढ़ी टेंशन
Animal फिल्म पहले ही अपने गानों को लेकर चर्चा में रहा है और अब नया गाना ‘अर्जन वैली’ रलीज कर दिया है। इस गाने में रणबीर कपूर खूंखार लुक में दिख रहे है। ये गाना Bhpinder Babbal की आवाज में रोंगटे खड़े करने वाला वाला गाना है। फिल्म को लेकर Ranbir Kapoor और Rashmika Mandanna के फैन काफी उत्साहित है और इस गाने को पूरा एन्जॉय कर रहे है।
इस फिल्म को लेकर प्रमोशन करने के लिए Actor, Director और पूरी टीम कोई भी कमी नहीं छोड़ रहा है। इस फिल्म को लेकर 17 नवंबर को दुबई के बुर्ज खलीफा में इस फिल्म की प्रमोशन करने के लिए गई हुई थी। बुर्ज खलीफा में Animal फिल्म की 60 second की Clip दर्शको को दिखाई गई थी। एनिमल Movie 1 December 2023 को Hindi, Telgu, कन्नड़, मलयालम, तमिल और कई भाषा में रिलीज की जाएगी।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l