Bajaj Pulsar N150 On Road Price: रोड का बादशाह अब इतनी कीमत पर

मसाला व्यू
दिल्ली।
Bajaj Pulsar N150 On Road Price: बजाज Motor ने Indian Market अपनी बादशाहत को कायम रखते हुए अपनी सेगमेंट एक ओर कदम बढ़ा लिया है। बजाज की तरफ से अपने सेगमेंट में विस्तार करते हुए पिछले दिन ही पल्सर एन 150 को लांच किया है। जो कि बहुत ही जबरदस्त और स्टाइलिश लुक के साथ पेश की गई है।

Bajaj Pulsar N150 Features (Bajaj Pulsar N150 On Road Price)

Bajaj Pulsar N150 On Road Price

सबसे पहले बात करते है इस Bike के फीचर की क्युकी किसी भी गाड़ी को जबरदस्त बनाना हो तो इसमें फीचर का सबसे एहम रोल होता है। बजाज पल्सर एन 150 में एक Analog meter, Semi Digital Instrument Cluster, Gear Position, Speedo Meter, Service Indicator, Teko Meter, USB Port, Trip Meter जैसे ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए जबरदस्त फीचर दिए गए है।

Bajaj Pulsar N150 Engine

Bajaj Pulsar N150 On Road Price

अब बात करते है इस के Power Engine ki तो इसमें आप को 149.68cc सिंगल-सिलेंडर BS6 Engine का उपयोग किया गया है। जो 8500 RPM पर 14.5bhp की Power और 6000 RPM पर 13.5nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसको खास बनाने के लिए इसमें 5 Speed Gear Box के साथ जोड़ा गया है। 

Bajaj Pulsar N150

बजाज Pulsar N150 को बजाज मोटर की तरफ से सबसे कम कीमत के साथ 1.35 लाख रूपए on Road Price Delhi में उपलब्ध है। इस जबरदस्त धांसू फ़ोन को Down Payment के साथ EMI Option में भी खरीद सकते है। पल्सर एन150 को लगभग 11 हजार की Down Payment के साथ 8 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 4286 रूपए की EMI हर महीने की बनती है। जो आप देकर इसको अपनी लाइफ का हिस्सा बना सकते हो।

Bajaj Pulsar N150 Specifications

Bajaj Pulsar N150 On Road Price

बजाज पल्सर की तरफ से अपने इस Bike को एक Varient में पेश किया गया है जिस को आप दो कलर आप्शन के साथ ले सकते है। अगर बात करें इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी की तो इस Bike के Fuel Tank की कैपेसिटी है 14 लीटर।

Bajaj Pulsar N150 On Road Price

Bajaj Pulsar N150 Design

बजाज के इस पल्सर Bike को नई लुक दी गई है इस बीके में इसके बड़े भाई N160 से कई Parts को साँझा किया है। इसमें जबरदस्त दिखने वाली LED Projector Light और दोनों तरफ पर DRL और एक Mascular Fuel Tank जैसे स्टाइलिंग तत्वों को भी शामिल किया गया है। बजाज पल्सर N150 तीन रंग Racing Red, Black, Perl White Color Option के साथ उपलब्ध है।

Bajaj Pulsar N150 Suspension and Brakes

अगर बात करें इसके सस्पेंशन के कामो की तो इसमें आप को Telescopic Front Focus और Dual Rear Suspension का इस्तमाल किया गया है। और इस Bike में Braking के कामो के लिए Front में 260mm Disc Brake और Back Side में Drum Brake के साथ जोड़ा गया है। इस Bike को सुरक्षा के लिहाजे से देखा जाये तो इसमें सिंगल चैनल ABS और Anti Locking System जैसी सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़े :

Bajaj Pulsar N150 Rival

बजाज पल्सर N150 का मुकाबला Indian Market में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V, हौंडा होर्नेट, Honda SP 125, हीरो xtreme 160R के साथ हो सकता है। 

Leave a comment