Masala View
दिल्ली 18 नवंबर
Motorola Edge 40 Discount Offer: अगर आप अपने लिए सबसे सस्ता और धांसू फ़ोन लेना चाहते है तो मोटोरोला कंपनी का Edge फ़ोन आप के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। फ्लिप्कार्ट और अमेज़न पर सेल लगी हुई है जिसको आप इसका फायदा उठा सकते है वो भी 9749 रूपए में। मोटोरोला कंपनी का कहना है कि ये फ़ोन सबसे पतला और वाटरप्रूफ है और इतना ही नहीं अगर इस फ़ोन को फुल चार्ज करने में सिर्फ 10 मिनट का समय लगता है।
आप मोटोरोला कंपनी का धांसू फ़ोन सिर्फ 10 हजार से भी कम कीमत पर प्राप्त कर सकते है क्यूंकि फ्लिप्कार्ट और अमेज़न के तरफ से Exchange का ऑफर चला रखा है यानी अगर आप के पास कोई बढ़िया Condition में पुराना फोन घर पर पढ़ा है तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते है। इस धांसू फ़ोन को खरीदने के लिए Exchange Offer एक्सेप्ट करके इस फ़ोन को सिर्फ 9749 रूपए में खरीददारी कर सकते है। चलिए आप को इसके बारे में पूरी जानकारी देते है और इस फ़ोन के Features, Storage, Ram, Processor और Display के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करंगे।
Table of Contents
Motorola Edge 40 Discount Offer
इस फ़ोन को कैसे खरीद सकते है और इसका या ऑफर है इसपर जानकारी देते है। ये धांसू फ़ोन की कीमत 35 हजार रूपए में कंपनी की तरफ से लांच किया था और अब इस फ़ोन पर 8 हजार रूपए का Discount मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 27 हजार रूपए की रह जाती है। अगर आप इस फ़ोन को 9749 रूपए में लेना चाहते है तो इसके लिए आपको Exchange ऑफर को एक्सेप्ट करना होगा यानी अगर आप के पास कोई पुराना फ़ोन पड़ा है और अच्छी condition में है तो आप ये ऑफर ले सकते है।
इस ऑफर को पाने के लिए फ्लिप्कार्ट पर जाकर पुराने फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी और उसके बाद अगर आप के पुराने फ़ोन को कंपनी की तरफ से एक्सेप्ट करते है तो आप हो फ़ोन Discount Offer में मिल सकता है यानी 9749 रूपए में मिल जायेगा। Incase अगर आपको Exchage Offer नहीं मिलता है तो आप निराश मत होना क्यूंकि इसके इलावा आप को Axis Bank के Card पर खरीदते हो तो आप को 5 प्रतिशत मौके पर ही कम हो जायेगा। अब बात करते है इसके Features की।
Motorola Edge 40 Camera
सबसे पहले बात करते है Camera की क्यूंकि के सबसे अधिक Mobile Lover अच्छे Camera को Preffer करते है इसीलिए अगर Mobile का Camera Best Quality का होगा तो ग्राहक भी इस फ़ोन को अधिक खरीदेंगे। Motorola Edge Mobile में आप को Dual Camera मिलता है जिसका पहला Camera 50 MP है जो f/1.4 को Support करता है और दूसरा Camera 13MP का है जो f/2.2 के साथ आता है। Camera के Features के रूप में OIS, Dual LED Flash Light का भी Use किया गया है। Video Calling और Selfee जैसे Features के लिए इसमें 32MP का सिंगल कैमरा Censor दिया गया है।
Motorola Edge 40 Display
Motorola Edge में आप को 6.55 का P-OLED Display दिया गया है। जिसका Resolution 1080×2400 Pixel का है। इसमें आप को Front में Display होल वाला दिया गया है जो की लोगो को खूब पसंद आता है। Motorola में 3D Curved Design के साथ Display को बनाया गया है।
Motorola Edge 40 Specification
Moto कंपनी के इस फ़ोन को पावरफुल बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा इस सबसे Slim और Water Proof होना है जो इस फ़ोन को खास बनाता है। इस फ़ोन में IP68 Rating का Support देखने को मिलता है। IP68 का मतलब है कि इस फ़ोन को डेड मीटर पानी के अंदर आधे से पाने घंटे तक रख सकते है।
Motorola Edge 40 Battery & Charger
Moto के इस मोबाइल में आप को धांसू बैटरी पैक मिलता है यानी इसमें आप को 4400 mAh पॉवर की बैटरी मिलती है जिसका लगभग Standby Backup 7 दिन का है। इस फ़ोन को चगे करने के लिए 68 W की Fast charging का Support मिलता है इस फ़ोन में USB Type-C चार्जिंग Cable दिया गया है।