Realme GT5 Pro जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ हो रहा है लांच

मसाला व्यू टीम
दिल्ली।
Realme GT5 Pro: रियलमी की तरफ से ये जबरदस्त धांसू फ़ोन जल्द ही India में लांच होने को तैयार है। इसके जबरदस्त फीचर से ही ये फ़ोन चर्चा में बना हुआ है। इस फ़ोन में धांसू प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 को उपयोग में लिया जा रहा है। इस प्रोसेसर से गेम लोवर के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

आप को बता दे की कंपनी के पास कोई भी गेमिंग फ़ोन नहीं है यानी कंपनी ने अभी तक गेमिंग फ़ोन लांच नहीं किया है। कंपनी की तरफ से गेमिंग फ़ोन लांच करते ही बड़ा अचीवमेंट हो सकता है और गेम लोवर के लिए ये खास फ़ोन भी हो सकता है। आज इस लेख में आप को रियलमी की तरफ से लांच होने वाले गेमिंग फ़ोन की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

Realme GT5 Pro Camera

Realme GT5 Pro

सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन के कैमरे की, क्यूंकि कैमरा एक ऐसा फीचर है जो हर ग्राहक कैमरा देख कर ही खरीददारी करता है। इस धांसू फ़ोन में आप को ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 MP का Wide एंगल, दूसरा कैमरा 50 MP का Ultra Wide एंगल कैमरा और तीसरा 8 MP टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। अगर बात करें इसके Front कैमरे की तो इसमें 32 MP का Wide एंगल मिलता है जो 4K 30 fps UHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Realme GT5 Display

Realme GT5 Pro

अब बात करते है इसके जबरदस्त और लोग टच डिस्प्ले की तो इसमें आप को 6.78 Inch की OLED Display मिलती है जो कि 1220×2712 Pixel रेजोलुशन और 349 ppi का Pixel Density मिलता है और ये पंच होल टाइप डिस्प्ले होने वाला है। ये फ़ोन 1600 निट्स का पीक Brightness के साथ 144 GHz का refresh रेट मिलता है। गेमिंग खेलते समय स्मूथ चतला है।

Realme GT5 Pro Battery & Charger

अब बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन की बैटरी की, क्यूंकि गेमिंग मोबाइल में सबसे एहम हिस्सा ही बैटरी का होता है। इस जबरदस्त फ़ोन में 5400 mAh बैटरी मिलती है। इस जबरदस्त फ़ोन को चार्ज करने के लिए 100 W का सुपर फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो की इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए सिर्फ 35 मिनट का समय लेगा। इस फ़ोन में आप को 50 W का वायरलेस चार्जिंग का आप्शन भी मिलता है।

Realme GT5 Pro Specification

Realme GT5 Pro

अगर बात करें इस मोबाइल की स्पेसिफिकेशन की तो इस जबरदस्त फ़ोन में Snapdragon का अपडेट प्रोसेसर 8 Gen 3 का उपयोग किया जा रहा है। इस फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 वर्शन को उपयोग में लिया गया है जो की बहुत ही फ़ास्ट प्रोसेसिंग करता है। इसके इलावा इसमें आपके लिए 8GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फ़ोन में आप को डिस्प्ले फिंगर लॉकिंग सिस्टम भी मिलता है जो की बहुत ही फ़ास्ट वर्क करता है।

FeaturesSpecification
ModelRealme GT5 Pro
Display6.78
RAM8GB
Internal Memory256 GB
Battery in mAh5400
Camera50MP, 50MP, 8MP Rear and 32MP Selfie Camera
Operating SystemAndroid 14
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3

Realme GT5 Pro Launch Date in India

कंपनी की तरफ से ये फ़ोन 7 दिसंबर को लांच कर दिया गया है अगर आप ने इस फ़ोन को खरीदना है तो आप रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर खरीददारी कर सकते है।

Realme GT5 Pro Price In India

अगर बात करें इसके प्राइस की तो इसका प्राइस Indian Market में 59,990 है। कंपनी की तरफ से इस फ़ोन पर कई तरह के ऑफर भी दिया जा रहे है और इसमें आप को एक्सचेंज फ़ोन का फायदा भी आप उठा सकते है।

यह भी पढ़े :

Leave a comment