मसाला व्यू
दिल्ली।
Samsung Galaxy A15 Launch Date in India: सैमसंग एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वाली कंपनी जिसको हर कोई पसंद करता है। सैमसंग के तरफ से कोई भी मोबाइल लांच करता है तो सभी मोबाइल कंपनी की नजर इस पर होती कि सैमसंग अब अपने मोबाइल में क्या लेकर आ रहा है। Mobile की दुनिया में India का सबसे बड़ा Market मोबाइल का ही है और हर कंपनी इंडिया में मोबाइल लांच करती है।
सैमसंग मोबाइल अपने ग्राहकों के लिए सस्ता मोबाइल से लेकर प्रीमियम मोबाइल लेकर आता है जो की ग्राहक अपनी जेब के अनुसार इस कंपनी के मोबाइल को खरीद सके। मिडिया रिपोर्ट्स से जानकारी निकल के आई है कि Samsung Galaxy A15 को जल्द लांच करने वाली है। आप को बता दे की अभी तक Samsung की तरफ से इस मोबाइल को लांच करने के लिए कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। आज इस लेख में हम इस फ़ोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन जानने की कोशिश करेंगे।
Samsung कंपनी अपने नए Smart Phone Samsung Galaxy A15 को जल्द ही यूरोप में लांच करने वाला है और जल्द ही इसको Indian Market में भी लांच करेगी। यह फ़ोन Mid Range को होने वाला है जिसका प्राइस लगभग 12 हजार रूपए हो सकता है। अगर बात करें इसके प्रोसेसर की तो इस मोबाइल में हमको MediaTek Helio G99 चिपसेट के मिलने के आसार है। आप को बता दे कि इस फ़ोन में Android Version 14 का Support दिया जा सकता है।
Table of Contents
Samsung Galaxy A15 Launch Date in India
सैमसंग अपने नए Smart Phone Samsung Galaxy A15 को यूरोप में लांच करने की तियारी में है और इसको लेकर तारीख में निकल कर सामने आ रही है। इस फ़ोन को यूरोप में 22 दिसंबर को लांच कर रही है। इसकी कीमत लगभग 12 हजार रूपए हो सकती है लेकिन इसकी कीमत के बारे में कोई भी ओफ़्फ़िकैअल जानकरी उपलब्ध नहीं हो पी है। इस फ़ोन में आप को 5000 mAh लिथिएम बैटरी मिलेगी।
Samsung Galaxy A15 Camera
सबसे पहले बात करते है इस मोबाइल के कैमरे की क्यूंकि Samsung फ़ोन को लेने वाले सबसे पहले इसके कैमरे की जानकारी लेते है और Samsung कंपनी भी कैमरे को लेकर किसी तरह की कंजूसी नहीं अपनाते। सैमसंग कंपनी से नए मोबाइल Galaxy A15 में आप को ट्रिपल Camera का सेटअप मिलता है जिसका कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है और इसके इलावा 5MP का Ultra Wide एंगल Camera और 2 MP का Macro कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल में आपको 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है जो की इस मोबाइल को खास बनाता है।
Samsung Galaxy A15 Display
सैमसंग कंपनी की तरफ से नए फ़ोन में आप को 6.5 Inch की TFT Display मिलने वाली है जिसकी Resolution 1080×2400 pixel का होगा। इसमें आप को Waterdrop Notch के साथ मिलेगा। अगर बात करें इसके डिस्प्ले फीचर की तो मिड रेंज मोबाइल में सबसे अच्छा मोबाइल हो सकता है।
Samsung Galaxy A15 Battery & Charger
इस नए फ़ोन में 5000 mAh की धांसू बैटरी को साथ में जोड़ा गया है जो की लिथीअम पालीमर battery है। इस धांसू बैटरी को चार्ज कने के लिए 25 W का चार्जिंग Support दिया गया है।
The Samsung Galaxy A15 will have a MediaTek processor. pic.twitter.com/h8rk7Uc7lc
— Technology News (@Adam_Sofi_) November 11, 2023
इस फ़ोन में Duel Sim Card का Option दिया गया है और इसमें आप को Type-C Charging Cable भी दी जा रही है।
यह भी पढ़े :