Honda SP 125 Price in India: बस हर महीने दो 3075 रूपए और ले जाए घर

मसाला व्यू
दिल्ली।
Honda SP 125 Price in India: अगर आज के समय की बात की जाये तो सबसे अधिक Indian Market में हौंडा SP सबसे अधिक बिकने वाली 125cc Bike बनी हुई है। अगर आप भी इस जबरदस्त हौंडा SP 125 को लेने के बारे में सोच रहे है और आप की जेब में इतने पैसे नहीं है तो आप के लिए कंपनी की तरफ से बेहतर EMI Plan लेकर आये है। जिसकी मदद से आप Honda SP 125 को आसानी से अपनी Bike बना सकते है। हौंडा एसपी 125 में बहुत ही जबरदस्त फीचर और पॉवर के आती है।

Honda SP 125 Features 

Honda SP 125 Price in India
Honda SP 125 Price in India

सबसे पहले बात करते है हौंडा SP 125 के फीचर की क्यूंकि किसी भी Bike को जबरदस्त बनाना हो तो उसका सबसे एहम पार्ट उसका फीचर ही होता है। इस Bike में आपको Fully Digital Display देखने को मिलती है। इसमें आपको Speedo Meter, Gear Position, Service Indicator, Teko Meter, Trip Meter, Stand Alert, Time Watch और कई तरह के फीचर है जो इस Bike को खास बनाता है।

Honda SP 125 Engine

अब बात करते है इसके इंजन की तो इसमें आप 123.94cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड Engine के साथ जोड़ा गया है। जो 7500 RPM पर 10.7bhp की Power और 6000 RPM पर 10.9nm की Peak टॉर्क जनरेट करती है। इस Bike को 5 Speed Gear Box के साथ जोड़े जाने की संभावना है।

Honda SP 125 EMI Plan

अगर आप जेब में पैसे नहीं है तो आप बहुत ही कम पैसे दे कर यानी डाउन पेमेंट दे कर इस धांसू बाइक को अपना बना सकते है। कंपनी की तरफ से आपको EMI की कुछ शर्तो है जैसे के सबसे पहले आप को 10,999 रूपए की Down Payment के साथ Low Interest Rate 6.99 प्रतिशत पर 3 साल के कार्यकाल के लिए 3,075 रुपए की प्रति महीने की EMI बनती है।

जिसको आसानी से आसान किस्तों के साथ देकर Honda एसपी 125 को अपने घर ले जा सकते हैं। आप को बता दे कि EMI Plan जिले और स्टेट के डीलरशिप के अधर से अलग हो सकती है। अगर आप ने ये Bike EMI पर लेना है तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप के साथ संपर्क करें। टर्म & कंडीशन अप्लाई।

Honda SP 125 Price in India

यह हौंडा बाइक बहुत ही जबरदस्त शानदार है जो कि हौंडा ने अभी ही लांच की है और अपने पोर्टफोलियो को Update किया है। ये Bike बहुत ही अच्छी माइलेज के साथ अपने ग्राहकों को भरोसा भी देता है। इस Bike के साथ आप को लगभग 65 से 70 KM की जबरदस्त माइलेज भी देता है। यह Bike 3 Varient में आता है और इसके साथ ही यह Bike 7 color में भी उपलब्ध करवाया गया है। अब बात करते है इसके प्राइस की तो इसका प्राइस 1 लाख 283 रूपए On Road Delhi पढ़ जाती है। अगर आप इसके टॉप Varient लेना चाहते है तो आप को 1 लाख 5,647 रूपए खर्च करने पढ़ेगे।

Honda SP 125 Suspension and Brakes

Honda SP 125 Price in India
Honda SP 125 Price in India

इस जबरदस्त धांसू Bike को Control करने के लिए इसके Suspension में आप को Telescopic और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक Suspension का प्रयोग किया गया है। अगर बात करते इसके Braking की इसमें आप को SBS System के साथ Drum और Disc दोनों Varient की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़े :

Honda SP 125 Rival

हौंडा SP 125 को फुल करने के लिए इसमें Fuel Tank की Capacity 11.2 लीटर की दी गई है। इस Bike का कुल वजन 116 KG का है। अगर बात करें इसके साथ मुकाबले की तो Indian Market में टीवीएस राइडर, हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर एनएस 125 से हो सकता है। 

Leave a comment