Hyundai Exter Price and Features: शानदार लुक के साथ बड़ी गाड़ियों को देगी मात

Hyundai Exter Price and Features: जिस तरह से तेजी से युग में बदलाव हो रहा है वैसे ही लोगो के सोचने में भी काफी अंतर आता जा रहा है। जिसके कारण अक्सर ही लोग बढ़िया और धांसू कार खरीदने के लिए रुख करते है। बेशक दौर कोई भी हो लेकिन आज के ज़माने में हर इन्सान SUVs कार को ही पहल दे रहा है। यह कारण है कि कार बनाने वाली कंपनी ग्राहकों के सोच के अनुसार ही अपना पोर्टफोलियो तयार कर SUVs या crossovers की संख्या में लगातार बढ़ावा कर रही है।

Hyundai Exter Price and Features

अगर बात करें इंडियन मार्किट की तो सबसे अधिक कार बेचने के मामले में हुंडई कंपनी का नाम दुसरे पायदान में आता है। हुंडई कंपनी की गाड़ियों के मामले माँ सबसे अधिक हैचबैक के मुकाबले ग्राहकों की डिमांड के अनुसार SUVs को सबसे अधिक तवजो दी जा रही है।

अगर बात करें हुंडई की सबसे पोपुलर गाड़ियों की तो, तो सबसे पहले Creta, i20 और Venue का नाम सबसे पहले लिया जाता है। वैसे तो i20 कार से Creta और Venue दोनों महंगी गाडी है लेकिन हुंडई के पास एक ऐसी SUV कार है जो i20 से सस्ती और धाकड़ कार है जो कंपनी की एंट्री लेवल पर SUV मानी जाती है। इस नयी और धाकड़ कार का नाम है Hyundai Exter ।

Hyundai Exter Price and Features

Hyundai Exter Engine and Mileage

हुंडई की धाकड़ Exter 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV है जो ग्राहकों की जेब के अनुसार और दमदार परफॉरमेंस के मामले में भी सबसे आगे मानी जाती है। इस धाकड़ कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल Engine लगा हुआ है जो कि परफॉरमेंस के साथ साथ किफायती भी है। Exter में एक खूबी और भी जो कि इस कार को अधिक खास बनाता है वो है कि इस कार में CNG किट का भी आप्शन दिया गया है जो ईंधन की बचत करता है।

पेट्रोल मोड़ पर यह इंजन 83PS की पॉवर के साथ और 114 NM का Torque जनरेट भी करता है। अगर बात करें CNG मोड़ की तो इसमें 69PS की पॉवर और 95Nm का Torque भी देता है। पेट्रोल Varient में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गिअरबोक्स का आप्शन भी मिलता है। जबकि पेट्रोल CNG मॉडल में सिर्फ स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

अगर बात करें इसकी माइलेज कि तो इसकी पेट्रोल पर माइलेज 19.4kmpl तक देती है। वही CNG पर यह 27.1Km/KG की जबरदस्त माइलेज देकर किफायती साबित होती है।

Hyundai Exter Price and Features

Hyundai Exter Price and Features

Hyundai Exter कार को एक्सपर्टस फीचर लोडेड माइक्रो SUV का नाम देने जा रहे है। यह कार कॉम्पैक्ट SUV अपने जबरदस्त फीचर के लिए जानी जाती है।

Touch Screen8 Inch Touch Screen Infotainment System
ChargerWire Less Smartphone Charger
SunroofYes
Driver Display4.2 Inch Digital Driver Display
Climate ControlAutomatic Climate Control
CameraDual Camera Dish Cam
ABSABS and EBD
Airbags6 Airbags
VSMVSM and Hil Hold Assist Features

Hyundai Exter Safety Features

Day and Night IRVM के सभी पैसेंजर के लिए 3 Point सीटबेल्ट। टायर प्रेशेर के साथ मोनेटरिंग सिस्टम और रियरव्यू कैमरा और रियर डीफागर।

Hyundai Exter Price

अगर बात करें इस जबरदस्त धाकड़ कार के प्राइस को तो हुंडई i20 के मुकाबले से थोड़ी कीमत अधिक हो सकती है। क्यूंकि इसके फीचर जबरदस्त और स्टाइलिश है। अगर आप जबरदस्त SUV की तलाश में है तो हुंडई की एक्सटर बेहतर विकल्प हो सकती है। हुंडई की कीमत लगभग शुरायत 7.04 लाख रूपए है वाही टॉप मोडल 11.21 लाख रूपए तक जा सकती है। हुंडई एक्सटर की बात करें तो इसकी कीमत शरूआत 6.13 लाख रूपए है तो इसका टॉप मॉडल की कीमत लगभग 10.28 लाख रूपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

Hyundai Exter Rivals

अगर बात करें इस जबरदस्त धाकड़ हुंडई एक्सटर का मुकाबला इंडियन मार्किट में मारुती इग्निस और टाटा पंच जैसी गाड़ी से हो सकता है।

यह भी पढ़े :

Leave a comment