Maruti Wagon R Flex Fuel अब गाड़ी पेट्रोल से नहीं गन्ने के रस से चलेगी

मसाला व्यू
दिल्ली।
Maruti Wagon R Flex Fuel: मारुती Indian Market में अपनी पहली Flex Fuel कार तैयार करने में लगी हुई है। जो कि पेट्रोल से नहीं गन्ने के रस से चलेगी। मारुती की पहली कार Compact कार होने वाली है जिस को Indian Market में 2025 तक लांच करने की संभावना जताई जा रही है।

मारुती लगातार Indian Market बढ़ रही डीजल और पेट्रोल की कीमतों से अपने customer’s को छुटकारा दिलवाने के लिए इस तरह की Flex Fuel का निर्माण करने जा रही है जो कि पेट्रोल और डीजल से सस्ता हो और इसके बराबर की Power भी दे सके। आपकी नॉलेज के लिए बता दे कि मारुती पहली कर कंपनी नहीं है। पुराने समय में इस टेक्नोलॉजी का उपयोग कुछ कारों में किया गया था। Maruti Wagon R Flex Fuel

Maruti Wagon R Flex Fuel

Maruti Wagon R Flex Fuel

मारुती Wagon R को Auto Expo में पेश किया है, जो कि Maruti सुजकी की Range में बहुत ही अधिक Attractive है। आप को बता दे की कंपनी की तरफ से इसको पहले भी दिसंबर 2022 में Society of Indian Automobile Manufacturers Technology (SIAM) प्रदर्शित किया गया था। मारुती इसको लोकल Engineers के साथ स्वदेशी रूप में तैयार करने वाली है। यह Car 20 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत मिश्रित Ethanol Engine पर चलने के लिए रेडी की जा रही है। इसे आज के समय के अनुसार 1.2 लीटर Naturally Accepted Petrol Engine के साथ ऑपरेट किया जाने वाला है।

हालाँकि इसको लेकर बहुत ही बढे लेवल पर इसके इंजन में चंगेस किये जायंगे। जिसके कारन सही तरीके से Ethanol मिश्रित Engine का सही तरीके से पॉवर दे पायेगी। इसका हमसफ़र यह इंजन BS6 के लिए भी तैयार किया जायेगा। मारुती का कहना है कि Ethanol Engine पर बेस्ड मारुती वेग्नोर पेट्रोल वर्शन की तुलना में 79 प्रतिशत तक वातावर्ण को कम पर्दुषित करने वाली है। बात करें इसकी परफॉरमेंस की तो इसका परफॉरमेंस और Power भी पेट्रोल जैसा ही होने वाला है। Maruti Wagon R Flex Fuel

Maruti Wagon R Flex Fuel

केंद्री मंत्री नितिन गडकरी ने इसके बारे में क्या कहा

Flex Fuel कर का प्रयोग Indian Market में करने के लिए भारत के केंद्री मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए भारतियों को उत्साहित किया। उन्होंने ने एक भाषण में Flex Fuel के बारे में खूब कहा और लोगो को इसके साथ जोड़ने का भी काम किया है और आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए तेज रफ़्तार से आगे बढ़ सके। अगर हम इस तरह की तकनीक का प्रयोग करते है तो हमें विदशो से पेट्रोल और डीजल का आयात करने किसी तरह की कोई भी जरूरत नहीं पड़ेगी।   Maruti Wagon R Flex Fuel

Maruti Wagon R Flex Fuel

Flex Fuel क्या होता है?

Flex Fuel Engine Petrol और Methanol या Ethanol के बना एक अल्टरनेटिव Fuel है, Flex Fuel ईंधन से चलने वाले वेहिकल के Engine एक से अधिक प्रकार के Fuel पर चलने के लिए Design किए जाते हैं, Engine और Fuel System में कई तरह के बदलाव किया जाते है जिसके चलते यह नार्मल Petrol Model के समान ही लगता हो। Flex Fuel को बनाने के लिए गन्ने और मक्के से तैयार किया जाता है, जिस कारण से इस Alcohal Base Fuel भी कहा जा सकता है। अगर बात करें पेट्रोल के प्राइस की तो Indian Market में इसका प्राइस लगभग 100 रूपए के नजदीक है और वाही Ethanol का प्राइस 60 से 70 के बीच हो सकता है।

यह भी पढ़े :

Bharat में Flex Fuel

Flex Fuel को Indian Market में आने में अभी बहुत समय लग सकता है। लेकिन इस टेक्नोलॉजी के बहुत जोर शोर से काम हो रहा है। आने वाले समय में हम Indian Market में इस तरह के Flex Fuel टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए देखे जा सकेगे।

Leave a comment